सबका योजना सबका विकास अभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

सबका योजना सबका विकास अभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

रजौन, बांका: जिला पंचायत राज पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी के आदेश पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को पीपीसी को लेकर सबका योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना बीपीडीपी तैयार किए जाने के लिए बीसवान के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूबी कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आनंद भूषण, शिक्षा बीआरपी संजय कुमार झा, महिला पर्यवेक्षिका साधना कुमारी, पंचायत समिति सदस्या ऋतु पराग, उदय कुमार पासवान, अशोक रजक, मेघु पासवान, पंकज कुमार सिंह, अरविंद कुमार, मोहम्मद सिराज अली खां, शरण लता सिंह, रेनू कुमारी, अनीता राव,किरण देवी, रेखा देवी, गुड्डी देवी, अंजू देवी, मीरा देवी, सरस्वती देवी, जूली देवी सहित मनरेगा, कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण ले रहे थे। प्रमुख रूबी कुमारी एवं उप प्रमुख गुड्डू राजा सहित प्रशिक्षण ले रहे पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया ऑनलाइन प्रशिक्षण के क्रम में सबका योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022 -2023 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना बीपीडीपी तैयार किया जाने आदि से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments