रजौन धौनी बीआरसी में शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों से ली गई सहमति पत्र

रजौन धौनी बीआरसी में शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों से ली गई सहमति पत्र

रजौन, बांका: रजौन धौनी बीआरसी में 1 से 5 एवं 6 से 8 के लिए शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। रजौन प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कंचन लता ने बताया है कि रजौन प्रखंड में 1से 5 के लिए 39 एवं 6 से 8 के लिए 23 पद पर नियोजन पत्र बुधवार 23 फरवरी को निर्गत किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार 22 फरवरी को रजौन धौनी बीआरसी परिसर में कैंप करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों का अधिक्षा के लिए सहमति पत्र लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 से 8 के लिए 23 शिक्षक पद में से अंग्रेजी के लिए तीन, गणित विषय के लिए 6, संस्कृत 5, हिंदी 8, सामाजिक विज्ञान 1 अभ्यर्थियों का अधिक्षा सहमति पत्र के उपरांत बुधवार को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।बीईओ कुमारी कंचन लता ने बताया अधिक्षा सहमति पत्र के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों से वैकल्पिक रूप में तीन-तीन विद्यालयों से संबंधित देने के लिए कहा गया है। बीईओ कुमारी कंचन लता ने बताया जो अभ्यर्थी स्वयं मंगलवार 22 फरवरी को उपस्थित होकर अधिक्षा सहमति पत्र नहीं दे सका है। वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों का 23 फरवरी बुधवार को नियोजन पत्र देने के समय दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस कार्य को लेकर बीआरपी संजय कुमार झा सहमति पत्र से लेकर अधिक्षा में सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments