अमरपुर से दीपक मलय की रिपोर्ट अमरपुर (बांका): अमरपुर रेफरल अस्पताल का शुक्रवार को कायाकल्प के दो सदस्यीय टीम ने निरिक्षण किया । कायाकल्प टीम में यूनिसेफ के डा. राजेश नाला मुथ्थु एवं डां सुरचना चंद्रा थी । टीम के सदस्य ने आउटडोर, मरीज कक्ष, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, दवा स्टोर कक्ष, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे रूम, वैक्सीन कक्ष, इमर्जेंसी कक्ष सहित चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी का उपस्थित पंजी का भी जांच किया । जांच टीम ने मरीज कक्ष सहित अन्य कई जगहों पर हैंडवास नहीं रहने, अस्पताल के कारीडोर एवं अस्पताल के बाहरी परिसर की सफाई ठीक से नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सफाईकर्मी को फटकार भी लगाया । साथ अस्पताल के सभी कक्ष एवं परिसर का ठीक से सफाई करने के लिए निर्देशित भी किया । वहीं मरीज कक्ष, प्रसव कक्ष आदि जगहों पर नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी को हैंड गवाब्स नहीं पहना देख भी नाराजगी जताया । जांच टीम ने अस्पताल परिसर में बने हर्बल गार्डन का भी बारीकी से निरीक्षण भी किया तथा मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । वहीं जांच टीम के सदस्य ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण का मूल्यांकन कर सरकार को रिपोर्ट भेजा जायेगा । इस अवसर पर डा. दीप्ति सिंहा, डा. सुधा कुमारी, डा. सद्भावना सिंह डा. विद्यासागर, डा. अशोक कुमार साह सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...