रजौन, बांका : बिहार काउंसिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, गर्वमेंट आफ बिहार के निर्देशानुसार 28 फरवरी दिन सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। जानकारी के अनुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित मुख्य विषय "इंटीग्रेटेड एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण)" पर राज्य के सरकारी एवं निजी क्षेत्र में स्थापित अभियंत्रण महाविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ मिनी प्रोजेक्ट अथवा मॉडल को पुरस्कृत किया गया। जिले के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित आयोजक संस्थान रजौन प्रखण्ड अंतर्गत जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग में कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में 25 फरवरी 2022 को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के छात्र आयुष्मान एवं निकेत कुमार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सोमवार को तारामंडल पटना में 1500 रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। जबकि द्वितीय स्थान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका की छात्रा गौरी शर्मा एवं नूर सबा को तथा तृतीय स्थान गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बांका की छात्रा प्रिया राज एवं समीक्षा सिन्हा को आयोजक संस्थान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 1000 रुपए एवं 750 रुपए नगद राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। बता दें कि पुरस्कार वितरण सह राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। मालूम हो प्रथम पुरस्कार विजेता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के प्रथम सेमेस्टर के छात्र आयुष्मान एवं निकेत कुमार ने मिलकर संयुक्त रूप से अंधों के लिए तीसरा नेत्र विषय पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया था, द्वितीय पुरस्कार विजेता गौरी शर्मा एवं नूर सबा ने एक साथ मिलकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया था तथा तृतीय पुरस्कार विजेता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका की छात्रा प्रिया राज एवं समीक्षा सिन्हा ने स्मार्ट सिटी बांका पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सबरुद्दीन एवं कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर अतुल कुमार चौधरी के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका के प्राचार्य सुनील चन्द्र साह, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बीरबल कुमार रजक, लैब असिस्टेंट प्रशांत कुमार सहित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...