भगवानपुर में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से खलियान पर रखे धान का पुंज एवं पुआल जल कर हुआ नष्ट

भगवानपुर में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से खलियान पर रखे धान का पुंज एवं पुआल जल कर हुआ नष्ट

रजौन, बांका: सिंहनान पंचायत के भगवानपुर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर की चिंगारी से एक लघु किसान अशोक साह का बथान और खलियान पर रखें धान का पुंज तथा पुआल जल कर नष्ट हो गया है। किसान अशोक साह ने बताया शनिवार को घर एवं खलिहान के बगल स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से अचानक आग की चिंगारी गिरने से करीब एक बीघा खेत का स्वर्णा धान का पुंज तथा 3 बीघा धान के फसल का पुआल जल कर राख हो गया है। इससे करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।अशोक साह शनिवार को ही अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन को आवेदन दिया है। सीओ ने स्थल जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments