रजौन बांका : प्रखंड क्षेत्र में मैदान की कमी होने के कारण काफी संख्या में 20 से 25 गांव के प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं प्रतिदिन लम्बी दूरी तय करके रजौन धौनी रेलवे स्टेशन के पूर्व अवस्थित खैरा-चकसफिया फील्ड पर आकर सुबह-शाम काफी पसीना बहाते आ रहे हैं। बता दें कि ये युवा आर्मी, बिहार पुलिस, दरोगा, आईआरपीएफ, एसएससी जीडी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सहित कई अन्य सरकारी एवं गैरसरकारी सेवाओं में बहाली के लिए होने वाले शारीरिक परीक्षा के लिए यहां आकर कड़ी मेहनत करते हैं। प्रतियोगी छात्र- छात्राएं मास्टर ट्रेनर बमबम कुमार, मिलन कुमार और राकेश कुमार के नेतृत्व में दौड़, शॉर्ट पुट (गोला फेंक) ऊँची एवं लंबी कूद आदि का अभ्यास मनोयोग से कर रहे हैं। मालूम हो रजौन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मैदान भी लंबे समय से प्रशासन के अधीन रहने के कारण रजौन बाजार सहित आसपास के बच्चे एवं युवाओं को खेलने के लिए एक भी उचित स्थान नहीं बचा है, एक मात्र खैरा-चकसफिया फील्ड अब तक किसी तरह से बचा हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण खैरा फील्ड पर कई मूलभत सुविधाओं की कमी देखी जा रही है, साथ ही इस फील्ड पर भी असामाजिक तत्वों व मिट्टी माफियाओं की नजर गड़ी हुई है जो लगातार यहाँ कटाव कर रहे हैं, जिसके कारण एक मात्र बचा इस खैरा-चकसफिया फील्ड के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। साथ ही यहाँ कुछ असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण कभी-कभी महिला प्रतिभागियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। अच्छी बात यह है कि युवाओं के काफी लंबे समय से मांग के बाद विधायक निधि से यहाँ हाल ही में पेयजल की समस्या को देखते हुए चापाकल लगाया गया है, जिससे यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था तो हो गई है लेकिन अब भी बहुत सी मूलभूत समस्या बांकी है, जैसे थके-हारे युवक एवं युवतियों के लिए विश्राम करने के लिए एक भी उचित व्यवस्था न होना एवं शौचालय आदि का नहीं होना। मौके पर मौजूद मास्टर ट्रेनर बमबम कुमार, मिलन कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार, रूपम कुमारी, शिवानी कुमारी, रूपा कुमारी सहित अन्य लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने की मांग करते हुए असमाजिक तत्वों से खैरा-चकसफिया फील्ड की बचाव की मांग की है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...