रजौन, बांका: बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से प्रारंभ हुए परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार माहौल में 14 फरवरी सोमवार को संपन्न हो गई है। बता दें कि इसबार डीएन सिंह कॉलेज एवं शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्राओं तथा आरएसजे इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में छात्रों की परीक्षा ली गई। स्टैटिक्स दंडाधिकारी स्टैटिक्स पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी सह रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, उड़नदस्ता दंडाधिकारी सह डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी, स्थापना डीपीओ शिक्षा पवन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार कैंप कर रहे थे। वैसे सभी केंद्रों पर पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल के अलावे पुलिस पदाधिकारी की काफी संख्या में तैनाती रही। अंतिम दिन सोमवार को प्रथम पाली में संस्कृत एवं द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली गई। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर अशोक प्रसाद सिंह, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में कॉलेज प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी, प्रोफेसर प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर तथा शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार अपने केंद्र अधीक्षक पद के कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे थे। वहीं डीएन सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक्स दंडाधिकारी के रूप में बाराहाट सीडीपीओ पुतुल कुमारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार, एसएसपीएस में धोरैया सीडीपीओ कुमारी हेमा, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में बीएसओ संजीव कुमार सिंह, सुधीर रंजन एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में बौंसी बीईओ तथा रजौन मनरेगा पीओ अमित कुमार अपने कर्तव्य ड्यूटी पर तैनात थे। इस प्रकार एक फरवरी से प्रारंभ हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी को संपन्न हो गई। अब इसी प्रकार चारों केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा दोनों पाली में होने जा रही है। जिसकी तैयारी में सभी केंद्र अधीक्षक जोरशोर से जुट गए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...