सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के आरपाथर मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के नकुल सिंह का पुत्र मनोहर कुमार एवं चन्दर साह का पुत्र योगेन्द्र साह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक द्वारा कटोरिया बाजार आ रहा था। इसी दौरान कटोरिया की ओर से जा रहे एक बाइक से टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हो गया। जख्मी दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक दीपक भगत द्वारा प्राथमिक उपचार किया गय

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...