कायाकल्प को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिला की टीम ने रजौन पहुंच कर ली जानकारी

कायाकल्प को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिला की टीम ने रजौन पहुंच कर ली जानकारी

रजौन, बांका: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कायाकल्प से संबंधित विस्तृत जानकारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल का रख रखाव, साफ सफाई, स्वच्छता आदि के मामले में 70 या 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी अस्पतालों को कायाकल्प के तहत जिला एवं राज्य द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर केंद्र सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कार के रूप में चिन्हित किया जाता है। इसी को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के आदेश पर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक्सटर्नल एसेसमेंट करने के लिए यूनिसेफ की ओर से राजेश नल्लमुथू एवं एसआरभी यूनिसेफ के डॉक्टर सुरचना चंद्रा गुरुवार को पहुंच रहे हैं। इसके पूर्व बुधवार को ही जिला स्वास्थ्य विभाग के आरपीएम अरुण प्रकाश एवं बीसीएम राजेश कुमार ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन से कायाकल्प मापदंड के अनुरूप सीएचसी, लेबर रूम, आउटडोर इंडोर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष आदि का साफ सफाई, स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी ली है। आरपीएम अरुण प्रकाश एवं डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि रजौन सीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को कायाकल्प से संबंधित चेक लिस्ट, फैसिलिटी लिस्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई थी। आरपीएम एवं डीसीएम ने बताया कायाकल्प का मतलब जो भी रोगी इलाज के लिए संक्रमित होते हुए अस्पताल आते हैं। अस्पताल से जब भी जाए साफ सुथरा स्वच्छता संक्रमण से मुक्त होकर गांव जाए, अन्यथा रोगी पहले से ही संक्रमित होकर अस्पताल आते हैं और जाने वक़्त भी साफ सफाई गंदगी के कारण संक्रमण लेकर गांव जाने पर गांव के लोग और संक्रमित हो जाएगा। इस ख्याल से कायाकल्प के माध्यम से रोगियों को रोग मुक्त एवं संक्रमण मुक्त कराने का ही कायाकल्प का मुख्य ध्येय है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments