विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चलाने को लेकर प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की दो सत्र में हुई बैठक

विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चलाने को लेकर प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की दो सत्र में हुई बैठक

रजौन, बांका : शिक्षा विभाग एवं सरकार के आदेश पर प्रारंभिक विद्यालय के 1 से 8 तक के बच्चे 28 फरवरी से मध्याह्न भोजन ग्रहण करने जा रहे हैं। इसको लेकर बीईओ कुमारी कंचन लता की अध्यक्षता में शुक्रवार 25 फरवरी को बीआरसी परिसर प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक 2 सत्र में आयोजित की गई। बैठक प्रथम सत्र 11 से 1 बजे तक प्रखंड के सभी 105 प्राथमिक विद्यालय प्रधान एवं दूसरे सत्र में 2 से 4 तक प्रखंड के 72 मध्य विद्यालय प्रधानों की बैठक रखी गई थी।एमडीएम आरपी सतीश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी से प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन शुभारंभ कराने के लिए चावल आवंटित करा दिया गया है। प्रखंड के नामित 17 वेंडर द्वारा विद्यालयों को चावल छोड़कर शेष सामग्रियां उपलब्ध कराएंगे। बैठक के दोनों सत्र में उपस्थित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय प्रधानों को मध्यान भोजन चालू कराने के पूर्व रसोई किचन रूम की साफ-सफाई सुबह अच्छी तरीके से करा लेने के लिए कहा गया है। मध्यान भोजन विभागीय एवं सरकारी मापदंड मेनू के अनुरूप प्रतिदिन पूर्ण पारदर्शिता एवं साफ सुथरा सुपाच्य माहौल में तैयार करने के लिए कहा गया है। विद्यालय रसोईया को भी सुव्यवस्थित तरीके से साफ सुथरा माहौल में सुपर गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन तैयार करने की दिशा में रहने के लिए कहा गया है। बैठक में विद्यालय पर प्रधानाध्यापक सह डीडीओ प्रदीप कुमार, नवादा मध्य विद्यालय हेड मास्टर गोपाल मंडल, बीपीएनपीएसएस जिला अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड सचिव सुभाष चंद्र सिन्हा, मणिलाल दास, शिव नारायण दास, शंभू नाथ भारती, लता कुमारी, मनोज कुमार, करुणा देवी, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार सिंह, फुलेश्वर हरिजन  सहित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय प्रधान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments