अमरपुर थाना  से निकला नशा मुक्ति रैली

अमरपुर थाना  से निकला नशा मुक्ति रैली

 अमरपुर से दीपक मलय की रिपोर्ट


अमरपुर (बांका):बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर शुक्रवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाला गया । जिसमें थाना में पदास्थापित दारोगा ,चौकीदार एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया । जागरूकता रैली थाना परिसर से निकलकर बंगाली टोला, प्रखंड मुख्यालय परिसर से होते हुए गोला चौक, बस स्टैंड चौक, पुरानी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा । रैली में हम सबने ठाना है बिहार को नशा मुक्त बनाना है, नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार आदि स्लोगन लिखे बैनर एवं तख्ती लिये लोगों को शराब का सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया । साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों को शराब के निर्माण एवं तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए इसकी सूचना तत्काल थाना को देने का अपील किया । ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस ससमय कारवाई कर सके । इस अवसर पर प्रदीप भगत, सुनील भगत, बुद्धिनाथ मिश्र, बंटी भगत, सौरभ सुब्बू सहित अन्य लोग साथ थे ।


Post a Comment

0 Comments