बाइक जांच के क्रम में बिना हेलमेट पहनकर सफर करने वाले राहगीरों का बाइक किया गया जब्त

बाइक जांच के क्रम में बिना हेलमेट पहनकर सफर करने वाले राहगीरों का बाइक किया गया जब्त

रजौन, बांका: जिला पुलिस प्रशासन के आदेश पर शनिवार को मुख्य सड़क मार्ग रजौन थाना चौक बस स्टैंड के समीप कैंप करते हुए बिना हेलमेट पहनकर सफर करने वाले राहगीरों के खिलाफ अभियान चलाई गई। बाइक जांच के क्रम में बिना कागजात, हेलमेट तथा डबल एवं ट्रिपल लोडिंग के साथ सफर करने वाले बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया। मौके पर जुर्माना नहीं देने वाले बाइक चालकों की बाइक को जब्त कर कस्टडी में लेते हुए थाना परिसर में रखवाया चला जा रहा था। इस बाइक जांच अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक गणेश कुमार सिंह कर रहे थे। इस बीच सशस्त्र बल कैंप करते हुए बिना कागजात एवं हेलमेट पहनकर सफर करने वाले बाइक चालकों से जुर्माना देने कह रहे थे। नहीं देने की स्थिति में बाइक जब्त करते चले जा रहे थे। इसको लेकर बाइक जांच को दूर से देखते हुए पीछे मुड़कर बाइक लेकर नौ दो ग्यारह होते हुए देखे जा रहे थे। इस दौरान बाइक चालकों में हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा था।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments