राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका में सम्मानित किए जाएंगे सफल प्रतिभागी

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका में सम्मानित किए जाएंगे सफल प्रतिभागी

रजौन, बांका : बिहार काउंसिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, गर्वमेंट आफ बिहार के निर्देशानुसार 28 फरवरी दिन सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित मुख्य विषय "इंटीग्रेटेड एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण)" पर राज्य के सरकारी एवं निजी क्षेत्र में स्थापित अभियंत्रण महाविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मिनी प्रोजेक्ट अथवा मॉडल को पुरस्कृत किया जाना है। जिसमें संबंधित छात्र-छात्राओं से प्रोजेक्ट अथवा मॉडल आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में सभी जिले में एक आयोजक संस्थान बनाया गया है। जिले के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजक संस्थान जिले के रजौन प्रखण्ड अंतर्गत जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग में कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका निर्धारित की गई है। जहां 25 फरवरी 2022 को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 28 फरवरी 2022 को तारामंडल पटना में 1500 रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को आयोजक संस्थान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 1000 रुपए एवं 750 रुपए नगद राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका के प्राचार्य सुनील चंद्र साह ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले चयनित प्रतिभागियों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका के प्रांगण में 28 फरवरी दिन सोमवार को अपराह्न 01:30 बजे से शाम 5 बजे तक विज्ञान दिवस समारोह में क्रमश: 1000 रुपए एवं 750 रुपए नगद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments