पोखर निर्माण की जगह पुराने का कांट छांट, सौंदर्यीकरण और बैठकी गायब 

पोखर निर्माण की जगह पुराने का कांट छांट, सौंदर्यीकरण और बैठकी गायब 

 बांका: चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर के नाक के नीचे एक योजना में लूट का मामला सामने आया है। जिसमे राशि उठाव के अनुरूप काम नही हो सका है। यह योजना बीडीओ राकेश कुमार के सरकारी आवास के पीछे और अस्पताल के सामने अवस्थित है। यह काम मनरेगा योजना से शुरू किया गया है।जिसका वर्क कोड डब्लू सी 20392685 है। जिसकी कुल लागत 4,81000 है। इसमे चांदन अस्पताल के सामने पोखर निर्माण के साथ उसका सौंदयी करण एंव बैठकी का निर्माण कराया जाना था।इसका काम 10 नबम्बर 20 को शुरू किया गया था। इसमे अधिकतर राशि की निकासी हो चुकी है।पर पोखर निर्माण की जगह पुराने बिना पानी वाली पोखर में सिर्फ ऊपर से थोड़ी मिट्टी उठा कर उसके भिंड पर डाल दिया गया है। इसका काम तत्कालीन मुखिया छोटन मंडल के द्वारा कराया जा रहा था। लेकिन पंचायत चुनाव के बाद उसकी हार हो जाने के बाद काम बंद कर दिया गया। उसके बाद से आज तक कोई काम नही हो सका है। जबकि योजना के पूरा होने की कोई समय भी दर्ज नही है। इतना ही नही बीडीओ आवास के पीछे यह अधूरी योजना को देखने वाला कोई नही है।वही इस कारण पोखर निर्माण की जगह थोड़ा पुराने बांध का जीर्णोद्धार तो हुआ लेकिन सौंदयीकरण एंव बैठकी पूरी तरह गायब है।इस संबंध में पूर्व मुखिया छोटन मंडल ने कहा कि जितनी राशि का उठाव हुआ है।उतना काम कराया जा चुका है।जबकि बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना का काम है पीओ से पूरी जानकारी लेकर ही इसके बारे में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments