काठमांडू । मुस्ताङ में दुर्घटनाग्रस्त तारा एयर में सवार सभी यात्रुओं की मृत्यु हुई है, ऐसी आशंका है । लेकिन उद्धार कार्य में संलग्न अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ १४ व्यक्तियों का शव मिला है, प्राप्त शवों में सिर्फ कुछ व्यक्तियों का शव ही पहचान किया जा सकता है है, अधिकांश शवों का पहचान करना मुश्कील है ।
प्राप्त सूचना अनुसार दो शव जाहज के नीचे है, उसको सुरक्षित रुप में निकालने का प्रयास हो रहा है । बताया गया है कि सभी शव काठमांडू लाने की तैयारियां हो रही है । काठमांडू स्थिति त्रिवि शिक्षण अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद ही शव को सम्बन्धित परिवारजन को हस्तान्तरण किया जाएगा ।
स्मरणीय, है कल आइतबार पोखरा से जोमसम की ओर जा रही तारा एयर की ९एन–ट्टिनअटर विमान मुस्ताङ जिला स्थित थासाङ गांवपालिका–२ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । आइतबार सुबह से ही लापत्ता जहाज आज सोमबार सुबह दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली थी । अभी उद्धारकार्य जारी है ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...