दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : मंगलवार को बाजार के यूको बैंक शाखा में श्यामपुर डाका के दंपती ठगी के शिकार हो गए। ठग गिरोह ने मदद के नाम पर 50 हजार की राशि लेकर फरार हो गया। पीड़ित सकलदेव दास अपनी पत्नी के साथ अपनी गाढ़ी कमाई का 50 हजार की राशि जमा करने यूको बैंक शाखा आया।बैंक में पहले से कुछ शातिर युवक घात लगाए बैठे थे। पीड़ित दंपती के साक्षर नहीं होने के कारण शातीर युवक के चक्कर में पड़ गया। युवक ने जमा पर्चा में नाम - राशि भरकर सकलदेव का अंगुठे का निशान लेकर जमा करने के लिए 50 हजार अपने पास लिया। फिर दंपती को चकमा देकर बैंक से फरार हो गया। जब काफी देर खोजबीन करने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला तो दंपती बैंक में रोने लगे। बैंक कर्मियों के समझाने पर दंपती छाती पीटते हुए थाना पहुंचे। शिकायत पर अनि कुंदन कुमार , आशिष कुमार बैंक सहित बाजार के अन्य ठिकानें पर छापेमारी अभियान चलाया , लेकिन शातिर का कुछ पता नहीं चला । अंत में पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगालने का प्रयास किया , लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित सकलदेव ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है। जल्द ही शातिर पुलिस गिरफ्त में होगा। इससे पहले भी यूको बैंक के ग्राहकों से छपटमारी , छिनतई जैसी घटनाएं हो चुकी है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...