सोमवार को होगी नापी

सोमवार को होगी नापी

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय का हृदयस्थली माना जाने वाला आदर्श मध्य विद्यालय के सामने प्राचीन काली मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की आशा अब जगने लगी है। अंचल अमीन से हुई नापी से अतिक्रमणकारियों के सन्तुष्ट नही होने के कारण अंचलाधिकारी के अनुरोध पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता पारुल प्रिया के द्वारा उस अतिक्रमण को हटाने के लिए कटोरिया अंचल कार्यालय के दो सरकारी अमीन को यह आदेश दिया गया है कि वे सोमवार को सीओ के निर्देश पर काली मंदिर की अतिक्रमित जमीन की नापी कराकर रिपोर्ट सौप दिया जाय जिसके बाद उस जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जा सके।सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताता की डीसीएलआर के आदेश के आलोक में कटोरिया के दोनों अमीन सरगुन दास औऱ नीतीश कुमार को अवगत करा दिया गया है। सोमवार को नापी के बाद अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई जल्दी ही कि जाएगी। ज्ञात हो कि काली मंदिर की जमीन पर  नकुल मिस्त्री,वीरेंद्र मिस्त्री सत्यनारायण वर्णवाल,ललन पांडेय,विनय दुबे बगैरह द्वारा काफी समय से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रामचन्द्र मिस्त्री के नेतृत्व में कई दर्जन ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया था। उसी के आलोक में यह नापी होनी है।

Post a Comment

0 Comments