बांका:नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बांका जिले के बौंसी थानाक्षेत्र के पुलिस ने सोमवार की अर्ध रात्रि बौंसी बाजार से एक मिनी ट्रक से करीब 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है एवं मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी व बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोमवार रात भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी बाजार बस स्टैंड के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक मिनी ट्रक से जांच के क्रम में 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया। जिसकी कुल मात्रा करीब 301 किलोग्राम पाई गई। गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान मुंगेर जिला के साहेब दियारा के छोटू यादव एवं उपचालक की पहचान जमुई जिला के झाझा के कठबजरा के टुनटुन यादव के रूप में हुई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे दोनों पश्चिम बंगाल के रानीगंज से गांजा लेकर खगड़िया जा रहे थे।चालक के पास मिले फोन के आधार पर पुलिस मामले का तकनीकी अनुसंधान कर कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...