पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिरनौधा के वार्ड सात के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय को घेरा , विरोध में किया प्रदर्शन

पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिरनौधा के वार्ड सात के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय को घेरा , विरोध में किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र में पेयजल एक गंभीर समस्या बन गई है। समस्या समाधान करने में विभाग भी अक्षम साबित हो रहे हैं।इस क्रम में विभागीय उदासीनता के खिलाफ गुरूवार को बिरनौधा के वार्ड संख्या सात के ग्रामीणों ने सिर्फ प्रखंड मुख्यालय का घेराव ही नहीं किया , बल्कि अव्यवस्था पर जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे कविता देवी , निलम देवी , पूजा देवी , सरिता देवी , रूबी देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि इस वार्ड में दो माह पहले कूंआ और चापानल सूख गया। समीप के वार्ड में सात निश्चय के जलमीनार से जलापूर्ति हो रही है , लेकिन इस वार्ड के करीब पांच दर्जन घरों में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है । बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सभी ग्रामीण शिकायत करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे।जिसमें बीपीआरओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों ने तीन दिनों के समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया , लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ।एक दिन पहले जब पूछने प्रखंड आए तो समस्या पर बात करने की बात तो दूर कर्मी बात करना भी मुनासिव नहीं समझे।अंत में सभी ग्रामीण हाथों में बाल्टी , डब्बा लेकर मुख्यालय पहुंच गए ।मुख्यालय में नीचले तल पर किसी को न देख सभी लोग हो हल्ला करते प्रखंड सभागार में चल रहे पंचायत समिति की बैठक में पहुंच गए। जहां बीच बैठक में ग्रामीण पेयजल की समस्या पर गरजने लगे।बीडीओ , बीपीआरओ को आश्वासन और वादाखिलाफी पर सवाल करने लगे। यह देख सदन में बैठे पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधी भी अवाक रह गए। अंत में प्रखंड प्रमुख ने प्रदर्शनकारियो को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया , और समस्या समाधान का भरोसा दिया। तब कहीं सभी ग्रामीण शांत हुए। बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं ।यह समस्या सिर्फ वार्ड सात में नहीं , बल्कि आठ , नौ में भी ग्रामीणों के साथ परेशानी है। इसके अलावा कमोवेश प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में है।

Post a Comment

0 Comments