कांवरिया पथ से शौचालय गायब में भूमाफिया का हाथ होने की संभावना

कांवरिया पथ से शौचालय गायब में भूमाफिया का हाथ होने की संभावना

बांका:चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ स्थित तीनसीमानी मोड़ पर 12 साल से अवस्थित पांच शौचालय के गायब हो जाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। वैसे इस मामले में मुख्य रूप से स्थानीय कुछ भूमाफिया की भूमिका ही सामने आ रही है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि तीनसीमानी मोड़ पर कांवरिया पथ के किनारे पश्चिम तरफ कांवरिया की सुविधा के लिए 12 साल पूर्व पांच शौचालय का निर्माण 12 लाख की लागत से कराया गया था। जो जमीन स्थानीय लोगों के अनुसार वन विभाग की बताई जा रही थी। इस कारण किसी ने भी शौचालय का विरोध नहीं किया था। इस वर्ष भी जब उसकी रंगाई पुताई की गई तो किसी ने उसका विरोध नहीं किया, और अचानक मंगलवार की रात सभी पांचों शौचालय को नीव सहित वहां से गायब कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही सभी पदाधिकारी इसकी जांच करने लगे। जिस जगह पर शौचालय का निर्माण किया गया था वहां एक नया कैंप बनाया जा रहा है। जिसके मालिक का नाम किसी ने भी नहीं बताया, यहां तक कि स्थानीय लोगों को इतना डरा दिया गया है कि उस जगह पर शौचालय होने की बात भी कोई स्थानीय दुकानदार पदाधिकारियों के पास बताने से कटरा  रहे हैं। बताया जाता है कि उस जमीन को पहले स्थानीय एक भूमाफिया द्वारा कब्जा करने के लिए पिछले वर्ष मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष से मुकदमा भी हुआ था और कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था । उसी जमीन पर कई भू माफियाओं के बीच उस जमीन का आदान-प्रदान हुआ और अब खरीदने वाले व्यक्ति को उसी भूमाफिया द्वारा संरक्षण देकर कर  शौचालय को गायब कर दिया गया। जिस पर हर वर्ष मरम्मत रंगाई पुताई के लिए भी अलग से खर्च किया जाता था। यह शौचालय लगभग तैयार हो चुका था। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारी इस मामले में आवेदन देकर मामला दर्ज कर देंगे।  पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अमर लाल रजक ने बताया कि जब तक नाम सामने नहीं आता है   तब तक किसपर मामला दर्ज होगा। वही सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि उस जगह की जमीन की रिपोर्ट राजस्व कर्मचारी से मांगी गई है।उसके बाद भूमाफिया सहित उस जगह पर निर्माण करने वाले पर भी मामला दर्ज करा दिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments