शांतिसमिति की बैठक में सावन पर चर्चा

शांतिसमिति की बैठक में सावन पर चर्चा

बांका:बकरीद एंव सावन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चांदन थाना परिसर में थानाध्यक्ष नसीम खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शाम को सम्पन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष नसीम खान सअनि धर्मेंद्र कुमार मुखिया अनिल मंडल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद को मिलजुल मनाये जिससे इस पर्व का मजा दुगुना हो सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन के लिए भी लोगों को तैयार करने को कहा गया है। जिसमें थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि सावन में आने वाले हर यात्री हम लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं। इसलिए उन्हें जितनी भी मदद हो सके हम करें। साथ ही साथ किसी भी और असामाजिक या अवांछित व्यक्ति का पता लगने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। इतना ही नहीं साइबर अपराधी या अन्य तरह के शराबी या नशे का सामान बेचने वाले के खिलाफ भी समुचित कार्रवाई के लिए हम हमेशा तैयार हैं। लेकिन आप उसमें हमारी मदद कर सकते हैं । हमारे लिए कांवरिया पथ पर भूलभुलैया, गोड़ियारी, और दुम्मा सीमा पर तीन अस्थायी थाना पूरे सावन कार्यरत रहेगा। जिसमें इस प्रकार के किसी भी अपराधी की सूचना दी जा सकती है, या आप उस अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दें ताकि उसे जल्द से जल्द थाना लाया जा सके। इसी प्रकार किसी बीमारी से ग्रसित या परेशान कांवरिया की सूचना आप हम लोगों को या स्वास्थ्यकर्मी को देकर उसकी मदद कर सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि किसी कांवरिया का कोई भी सामान अगर कहीं छूट जाता है तो  इसकी सूचना पुलिस को  दें ताकि वैसे उस कांवरिया तक  पहुंचाया जा सके। क्योंकि इस रास्ते पर आने वाले हर कांवरिया अमीर  नहीं होता है गरीब का भी इस पथ पर कर्ज लेकर भी आते है। जिसे  काफी परेशानी आर्थिक परेशानी होती है। इसलिए पूरे महीने भर हम लोग किसी भी रूप में कांवरिया की सेवा करने के लिए अपने आप को तैयार रखें। जिससे यहां से जाने वाला हर कांवरिया व्यवस्था और ग्रामीणों के बारे में अच्छी सोच रखें। इस बैठक में बीडीओ,सीओ,प्रमुख नही आये। जबकि स्थानीय मुखिया अनिल मंडल, सरपंच बच्चू वर्णवाल,नंद किशोर वर्णवाल, अकबरअली ,सुलतान,मुख्तार,

बैजनाथ,माशूक,वीरेंद्र पांडेय,सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments