दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज- ईगलिशमोड़ मुख्य सड़क पर कलिया पुल के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गया। जख्मी में रामचुआ गांव के जितेंद्र कुमार , अमीत कुमार एवं राहुल कुमार है। सोमवार को तीनो एक बाइक पर सवार होकर गोड्डा जा रहा था। रास्ते में उक्त स्थान के समीप पुआल लदा ट्रैक्टर चालक बहियार से सड़क पार करने के दौरान बाइक में ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार तीनों बीच सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डा संदीप कुमार ने बाइक चालक जितेंद्र कुमार की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। सूचना पर जब तक पुलिस घटनास्थल पहुंचती चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इससे पहले सोनडीहा मोड़ पर ट्रैक्टर की ठोकर से खड़गपुर के युवक की मौत हो गई थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...