चांदन में शराब बंदी के समर्थन में मूर्ति की चर्चा

चांदन में शराब बंदी के समर्थन में मूर्ति की चर्चा

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में चल रहे दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में सुबह से देर रात तक भक्तो का जमाबड़ा लगा रहता है। वही हवन के दौरान मंत्रोचरण से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। जहां अहले सुबह से पूजा,पाठ यज्ञ मंडप की परिक्रमा औऱ हवन जबकि दोपहर से देर शाम तक मेले का आनंद लेने के बाद भक्तो को रोजाना  प्रवचन औऱ वृंदावन के कलाकारों द्वारा शानदान झांकी का आंनद पाने का सौभाग्य मिलता है।लेकिन इस पूरे यज्ञ परिसर एंव मेला परिसर में लगाता गया कुल 55 मूर्ति में से सभी मूर्ति में बंगाल के कलाकार ने भरपूर मेहनत कर मूर्ति तैयार किया है। लेकिन इस सभी मूर्ति में एक मूर्ति की चर्चा सबसे अधिक होती है। जो बिहार सरकार के शराब नीति का समर्थन करते हुए बनाया गया है। जिसमे शराब पीने वाले व्यक्ति औऱ उसके स्वजन की दुर्दशा का खुला चित्रण दिखाया गया है। इस मूर्ति की चर्चा खास कर शराब पीने वाले उसके स्वजन औऱ छोटे छोटे बच्चे कर रहे है। जिसमे एक शराबी शराब की बोतल के साथ सड़को पर पड़ा है। जिसके ऊपर कुत्ता पेसाब कर रहा है। जबकि शराबी की पत्नी उसके पास दहाड़ मार कर रो रही है।


Post a Comment

0 Comments