जगन्नाथपुर में पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने जलमीनार में जड़ा ताला , तनाव

जगन्नाथपुर में पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने जलमीनार में जड़ा ताला , तनाव

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी में जल संकट एक गंभीर समस्या बन गई है। क्षेत्र में चहुंओर पानी के लिए हाहाकार मच गया है। सरकार का सात निश्चय योजना हो अथवा पीएचइडी का जलमीनार , ग्रामीणों की प्यास बुझाने में अक्षम है। इस क्रम में सोमवार को जगन्नाथपुर में पेयजल समस्या से वंचित ग्रामीणों ने जलमीनार में ताला जड़ दिया। हलांकि बाद में पंचायत के मुखिया और बीपीआरओ के पहल पर मामला शांत हो गया। दरअसल इस गांव में करीब सवा सौ घरों के लिए करीब चार वर्ष पहले सात निश्चय योजना के तहत जलमीनार बनाया गया। विभागीय उदासीनता के कारण मात्र दो दर्जन घरों में पाइप लाइन का काम हुआ , और बीच में संवेदक काम छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी व्यवस्था सुधार नहीं हुआ। अबकि भीषण गर्मी में जब ग्रामीणों की शिकायत की सुनवाई नहीं हुई तो वंचित लोगों का धैर्य आक्रोश में बदल गया। सभी लोगों ने ताला जड़ दिया। कुछ देर के लिए अफरा - तफरी का माहौल बन गया।गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बुद्धिजीवियों के पहल पर मामला शांत हुआ। वार्ड सदस्य रिंकू देवी ने बताया कि विभाग की अव्यवस्था के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इस समस्या के लिए कई बार प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन दिया , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि जलमीनार में ताला लगाने की बात वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया। कुछ देर बाद जलापूर्ति बहाल कर दी गई है ।बीपीआरओ रौनक झा ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं।


Post a Comment

0 Comments