दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज- ईंगलिशमोड़ मुख्य सड़क पर गोरेय सत्संग भवन के समीप बच्चो से भरा बेकाबू माय रेडिमर स्कूल वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में ठोकर मार दी। जिससे मैजिक पर सवार एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। जख्मी में वारसाबाद निवासी मुकेश कुमार के 13 वर्षीय पुत्र कक्षा छह के छात्र मृणाल शेखर , धर्मवीर यादव के सात वर्षीय पुत्र कक्षा तीन रिषभ कुमार , कसबा के महमूब आलम के 10 वर्षीय पुत्र कक्षा पांच के मखमूर जामी , मजनू निवासी राजेंद्र कुमार की 13 वर्षीय पुत्री कक्षा छह की कोमल भारती , नगड्डी निवासी गोरेलाल यादव के 10 वर्षीय पुत्र कक्षा पांच के दिव्यांशु राज एवं कक्षा चार के आदित्य कुमार सहित एक दर्जन छात्र - छात्राएं शामिल हैं। जिसमें छात्र मृणालशेखर एवं दिव्यांशुराज की स्थिति नाजुक देख सीएचसी के चिकित्सक डा मनीष पोद्दार ने भागलपुर रेफर कर दिया है। घटना का कारण स्कूल प्रबंधन और मैजिक चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सत्संग भवन के समीप जोरदार टक्कर के बाद बच्चों के चीखने - चिल्लाने की आवाज सुन सत्संग भवन सहित समीप के लोग दौड़कर पहुंचे। जिसमें कई बच्चे सड़क पर गिरे थे , और कई मैजिक वाहन के अंदर चीख रहे थे। नजारा देख लोगों का दिल पसीज गया। आनन - फानन में वाहन से सभी बच्चों को बाहर निकालने के साथ इसकी सूचना थाना को दी गई।जब तक पुलिस पहुंचती मैजिक चालक फरार हो गया।पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सीएचसी पहुंचाया गया।चिकित्सक डा मनीष पोद्दार ने बताया कि दो बच्चों को सिर में गंभीर चोट लगी है , जिसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएमसीएच भेजा गया है। बांकि बच्चों की स्थिति सामान्य है। वहीं माय रेडिमर के निदेशक सामंता कुमार ने घटना की बात स्वीकार की है। बताया कि चालक की लापरवाही से इस तरह की घटना हुई है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने भी स्कूल वाहन चालक की लापरवाही बताते हुए जांच करने की बात कही है ।हलांकि माय रेडिमर विद्यालय में पहले से भी खराब प्रबंधन की शिकायत है। पिछले वर्ष स्कूल वाहन का रेडिवाटर फटने से एक बच्ची झुलस गई थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...