सरीफा गांव से बालू तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरीफा गांव से बालू तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
 

शंभुगंज (बांका) : पिछले तीन माह से फरार चल रहे सीमावर्ती बाथ थाना के सरीफा निवासी बालू तस्कर धीरेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी थानाध्क्ष पंकज कुमार राउत ने शुक्रवार को सरीफा से किया। बताया कि बदुआ नदी से बालू उत्खनन कर भंडारण और तस्करी करने के मामले में वह तीन माह से फरार चल रहा था। धीरेंद्र के गिरफ्तारी के बाद अन्य बालू तस्करों में हड़कंप है।

Post a Comment

0 Comments