झोलाछाप से लिया महिला की जान

झोलाछाप से लिया महिला की जान

बांका:चांदन  प्रखंड मुख्यालय निवासी चाय विक्रेता मुन्ना गुप्ता की पत्नी झोलाछाप चिकित्सक द्वारा गलत सुई देने  के कारण मौत की शिकार हो गई। बताया जाता है कि सुनीता देवी 55 वर्ष हृदय की बीमारी से ग्रसित थी। जिसका इलाज कुछ दिनों से दिल्ली में चल रहा था। शनिवार दोपहर बाद भीषण गर्मी में उसे काफी बुखार हो गया और वह बेहोशी की अवस्था में आ गई। आनन-फानन में उसके पति ने एक स्थानीय झोलाछाप चिकित्सक को बुला कर दिखाया गया,बेहोशी की हालत में देखने के बाद  उसने उसे एक सुई लगा दिया। सुई लगते ही सुनीता देवी की हालत और भी बिगड़ने लगी ।जब तक उसे उठाकर अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पूछने पर चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि अस्पताल वह मृत अवस्था में ही आई थी। उसे कोई कोई जांच पड़ताल के  सुई  दे दिया गया था। जिस कारण शायद उसका ब्रेन हेमरेज हो गया। औऱ उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान द्वारा बताया गया कि कोई आवेदन नहीं आया है। अगर झोलाछाप चिकित्सक के नाम के साथ कोई आवेदन आता है, तो निश्चित रूप से जांच पड़ताल कर समुचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक का एक ही पुत्र है जो दिल्ली में रहता है ।उसके आने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।उसकी मौत पर कई पंचायत प्रतिनिधि भी उसके आवास पर पहुंचे और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने को कहा।


Post a Comment

0 Comments