बांका:चांदन दुर्गा मंदिर परिसर में दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ बुधवार को प्रतिमा औऱ कलश विसर्जन के साथ समाप्त हो गया।इस दौरान सुबह से अंतिम दर्शन और यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाठ सम्पन्न करते हुए इस यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। फिर महिलाओं बच्चियों और सभी पुरोहितो के साथ ठोल गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए मूर्ति एंव कलश का चांदन नदी में विसर्जन किया गया। 19 जून से इस यज्ञ के शुरू होने पर रोजाना सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा,हवन,भजन मेला,के साथ आचार्य अनिल व्यास के रोजाना अलग अलग प्रसंग के प्रवचन औऱ वृंदावन के मनीष की टीम द्वारा झांकी के भी लोगो ने भरपूर आनन्द लिया। यज्ञ के समापन पर मूर्ति विसर्जन के दौरान आचार्य लालमोहन पांडेय,उपाचार्य संजय पांडेय, भुवनेश्वर पांडेय,त्रिलोचन पांडेय, कृष्णा नंद पांडेय,चुनचुन पांडेय,रूपेश पांडेय,प्रभाकर पांडेय,रोहित पांडेय,एंव विनय पांडेय के अलावे दुर्गापूजा समिति के सभी पदाधिकारी जिसमे अशोक शर्मा,विक्रम दुवे,नीरज सिन्हा,अभयचन्द्र, रामचन्द्र मिस्त्री सहित सेकड़ो आम भक्त उपस्थित थे।यज्ञ के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के बाद सभी सदस्यों ने अबीर औऱ रंग लगाकर एक दुसरे को बधाई देते हुए खुशी मनाया।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...