दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही शंभुगंज बाजार , बेलारी , खानगाह , चूटिया , कसबा , जोगनी इत्यादि अन्य मस्जिदों में नमाज अदा का सिलसिला शुरू हो गया। नमाज का काम संपन्न होते ही लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिए। त्योहार में मौसम ने भी खूब साथ दिया। कई लोग बर्षा में छतरी लिए नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो , इसके लिए पुलिस - प्रशासन भी सख्त दिखे। सभी मस्जिदों के समीप एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती रही। वहीं बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अंकित कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत भ्रमणशील दिखे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बकरीद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...