जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत।

जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत।

बांका:चांदन प्रखंड के पांडेडीह लाहाबन पथ के चांदन नदी पुल के समीप 27 जुलाई को दो मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर में जख्मी नावाडीह निवासी 32 वर्षीय चंदन तुरी की रविवार को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी । जानकारी हो कि बीते गुरुवार को दो मोटर साइकिल की सीधी टक्कर में  नावाडीह निवासी राजकुमार रमानी व चंदन तुरी एवं झींगाझाल निवासी देवेंद्र चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों युवको को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया था । चंदन तुरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल देवघर से  रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। जहां पिछले दो दिनों से उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी । जबकि गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार रमानी और देवेंद्र चौधरी को भी रविवार को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। चंदन के मौत की खबर मिलते ही पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और पुरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। चंदन एक ही भाई था और एफसीआई गौदाम  का सरदार था ।ग्रामीणों ने बताया कि चंदन की पत्नी हृदय रोग की मरीज है और वह फिलहाल मायके मे ही है।

Post a Comment

0 Comments