बांका के बेलहर में बज्रपात होने से दो चरवाहे की मौत

बांका के बेलहर में बज्रपात होने से दो चरवाहे की मौत

बांका: जिले के बेलहर थाना अंतर्गत जमुआ गांव में मंगलवार की दोपहर मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो चरवाहे की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले गया। लेकिन चिकित्सक ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

बहियार में पशु चरा रहे थे दोनों-
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवचरण यादव (उम्र 28 वर्ष) पिता बेगु यादव, सौरभ कुमार यादव (उम्र 25 वर्ष) पिता गोपाल यादव दोनों युवक पशु चराने के लिए खेत गए हुए थे।उसी समय तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस तबाही के मंजर के बीच ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर बेलहर पुलिस एसआई रामाशंकर सिंह अंचलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। एवं दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक शिवचरण यादव विवाहित था लेकिन कोई संतान नहीं थी वही मृतक सौरभ कुमार यादव अविवाहित था। उधर दोनों होनहार युवक की मौत पर पूरे गांव में मातम छाया है। 

इस संबंध में अंचलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा के साथ जो भी सहायता देने का प्रवधान है उसे जल्दी उपलब्ध करा दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments