शांतिपूर्वक ढंग से मोहर्रम सम्पन्न

शांतिपूर्वक ढंग से मोहर्रम सम्पन्न

बांका: त्याग और बलिदान सहित मातम का पर्व मोहर्रम प्रखंड भर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। प्रखंड के सभी मुस्लिम इलाकों में अलग-अलग सुरक्षा बल और दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे। सुईया में बिजली करंट की चपेट में आने से 10 के घायल होने की खबर फैलते ही सभी जगह बिजली काट दी गई। और देर शाम तक बिजली बाधित रही। इससे आम लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी भी हुई । प्रखंड मुख्यालय में वार्ड नंबर 10, बिरनिया पंचायत के पहाड़पुर गांव, सहित बरफेडा तेतरिया, असुठा, तीनसिमानी, बोड़ा सुईया, सहित सभी जगहों पर अखाड़े एवं ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया। मुख्य जुलूस  उच्च विद्यालय के मैदान में देर शाम तक हुआ, जहां कर्बला में मिट्टी दफन के बाद इसे समाप्त कर दिया गया। इस दौरान बच्चे सहित कई पुरुषों ने कई आश्चर्यजनक करतब भी दिखाया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर साथ ही साथ दुश्मनों से मुकाबले और सैनिक और आतंकवादी की शानदार लड़ाई की सारी तैयारी का अलग-अलग झांकी दिखाई गई। इसे देखने के लिए देर शाम तक काफी संख्या में महिला परुष उपस्थित थे। ढोल नगाड़े के साथ सारा कार्यक्रम सफल हो गया। इस दौरान स्वयं थाना अध्यक्ष नसीम खान सहित सभी आरक्षित बल और चौकीदार तैनात किए गए थे। इस पूरे कार्यक्रम में शेख रूपसान, मिराज,सलीम, लाली,सहित अन्य का भरपूर सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments