नामांकन बढ़ाने को लेकर शिक्षा सेवकों के साथ बीईओ के आदेश पर केआरपी ने की बैठक

नामांकन बढ़ाने को लेकर शिक्षा सेवकों के साथ बीईओ के आदेश पर केआरपी ने की बैठक

रजौन, बांका: प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा एक, छह एवं नवम कक्षा में विशेष अभियान चलाकर नामांकन बढ़ाने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज के आदेश पर गुरुवार 27 जुलाई को धौनी बीआरसी परिसर में केआरपी भूपाल पूर्वे ने रजौन प्रखंड के शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकजों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षा सेवकों एवं तालिमी मरकजों को विद्यालय में वर्ग कक्षा एक, छह एवं नवम कक्षा में बच्चों की उपस्थिति बढ़े इसके लिए वर्ग विद्यालय के पोषक क्षेत्र अंतर्गत गांव टोले पहुंचकर बच्चे के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यालय विद्यालय में बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। बैठक में 78 शिक्षा सेवक एवं 4 तालिमी मरकज उपस्थित थे। बैठक में स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने भी हर हाल में विशेष अभियान चलाकर बच्चों की उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। बैठक में शिक्षा सेवक दामोदर रजक, ऋषि कुमार, सुनील कुमार रजक, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, राकेश कुमार, संजय रजक सहित सभी शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज उपस्थित थे। बैठक का संचालन टोला सेवक संघ पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर रजक कर रहे थे। दामोदर रजक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने का एक ही कारण है विद्यालय के नामांकित बच्चे प्राइवेट कोचिंग संस्थान में भी पढ़ाई करने चला जाता है। जब तक ऐसे बच्चों को नामांकन पंजी को आधार मानते हुए चिन्हित नहीं किया जाएगा। तब तक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं होगी। इसके लिए विद्यालय प्रधानों को भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी चिन्हित करने में पहल करनी होगी। शिक्षा सेवक दामोदर रजक ने शिक्षा सेवकों की बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा इसके लिए शिक्षा विभाग से लेकर विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हर हाल में चिन्हित करना ही होगा। बच्चों का नाम सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में रहने के कारण सरकारी विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पा रही है।

Post a Comment

0 Comments