धनकुंड नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

धनकुंड नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

बांका : जिले के धनकुंड नाथ मंदिर प्रांगण में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था आदि को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन हुआ। बता दें कि विगत सोमवार को स्नान के दौरान धनकुंड मंदिर के शिवगंगा में डूब जाने से गंगा करहरिया ग्राम निवासी मुरारी लाल के 14 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की जान चली गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार को पूजा समिति के सदस्यों के साथ प्रशासन ने आवश्यक बैठक की। वहीं बैठक के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण, स्थायी बैरिकेटिंग, मेला के दिन तालाब में ट्यूब आदि लगाने एवं स्थानीय गोताखोर को तैनात करने के साथ-साथ समिति के विस्तार सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं बैठक के दौरान मुख्य रूप से धोरैया सीओ भाई बीरेंद्र, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं धनकुंड नाथ मंदिर पूजा समिति की अध्यक्षा रेनू सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव प्रदीप भगत, कोषाध्यक्ष महेंद्र भगत, सदस्य रासबिहारी शर्मा, उमाकांत ठाकुर, संजय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments