प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर की रसोईयों ने बीआरसी पहुंचकर बीईओ से लगाई न्याय की गुहार

प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर की रसोईयों ने बीआरसी पहुंचकर बीईओ से लगाई न्याय की गुहार

रजौन, बांका : प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में विगत 19 जुलाई दिन बुधवार को मध्याह्न भोजन करने के क्रम बच्चे के थाली में छिपकली निकलने की आशंका से विद्यालय के 94 छात्र-छात्राओं का इलाज रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करना पड़ गया था। वहीं घटना के बाद विद्यालय के बच्चे के अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा था कि प्रधानाध्यापक उमेश कुमार साह एवं रसोईया ने वरीय पदाधिकारियों को छिपकली के स्थान पर जला हुआ मिर्च एवं लहसुन की पोटी बता दिया गया था। इसको लेकर विद्यालय एवं गांव में कई दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामीणों की शिकायत को देखते हुए शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर विद्यालय प्रधानाध्यापक उमेश साह को तत्काल उच्च विद्यालय से हटाते हुए दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। वहीं गांव के ग्रामीण लगातार तीनों रसोईया को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार 27 जुलाई को प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर की तीनों रसोईया सोनी देवी, पाबो देवी एवं सरिता देवी गांव के दर्जनों ग्रामीणों एवं बच्चे के अभिभावकों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर न्याय की गुहार के लिए खुद को निर्दोष बताते हुए धौनी बीआरसी पहुंची हुई थी। इस क्रम में रसोईया सोनी देवी, पाबो देवी, सरिता देवी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज को आवेदन देते हुए बताया है कि हम तीनों रसोईया निर्दोष हैं। आवेदन पर विद्यालय शिक्षा समिति सचिव कल्पना देवी, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य सोनी देवी, चंदा कुमारी, बासुकी भंडारी, अलका कुमारी, हेमा कुमारी, जीविका सीएम विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य लक्ष्मी देवी एवं रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान ने भी अपना मंतव्य देते हुए निर्दोष तीनों रसोईया को विद्यालय में रहने देने की बात कही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज रसोईया को आश्वासन देते हुए मध्याह्न भोजन डीपीओ को उचित माध्यम से आवेदन को प्रेषित करते हुए न्याय दिलाने का हरसंभव भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

0 Comments