पंचायत समिति की सामान्य बैठक 12 को

पंचायत समिति की सामान्य बैठक 12 को

रजौन, बांका: प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति रजौन दीपशिखा ने प्रमुख रूबी कुमारी के निर्देशानुसार पंचायत समिति रजौन की सामान्य बैठक 12 अगस्त दिन शनिवार को 11 बजे पूर्वाह्न में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन परिसर में निर्धारित की है। प्रमुख के निर्देशानुसार बीपीआरओ दीपशिखा ने अपने कार्यालय पत्रांक 331 पंचायत समिति दिनांक 3 अगस्त 2022 के आलोक में सांसद, विधायक, प्रमुख, उप प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य सभी मुखिया, बीडीओ, सीओ, रजौन एवं नवादा थाना अध्यक्ष सहित सभी विभागों के प्रखंड हेड को सूचित कर दिया गया है। पंचायत समिति की सामान्य बैठक में गत बैठक की समीक्षा के उपरांत बीपीडीपी में योजना का क्रियान्वयन, आवास, मनरेगा, पीएचईडी, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। पंचायत समिति की निर्धारित बैठक में अपने विभाग से संबंधित प्रतिवेदन के साथ ससमय भाग लेने के लिए कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments