दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में मंगलवार की शाम पुलिस ने जिलानी - बसविट्टा सड़क पर गुडबाल बांध के समीप 30 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर बेला गांव का धनंजय यादव है।थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि शराब और बाइक जब्त करने के साथ तस्कर धनंजय को बांका जेल भेजा गया। बताया कि काफी दिनों से धनंजय यादव के बारे में शराब तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। समय पर जैसे ही सूचना मिली बगैर देर किए पुलिस बल के साथ पहुंचे। पहले तो पुलिस वाहन देख धनंजय भागने लगे , लेकिन पुलिस जवानों ने किसी तरह दबोच लिया। इसके दो दिन पहले धरमपुर गांव से पांच लीटर शराब के साथ तस्कर शैलेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल बेला , धरमपुर के अलावा वैदपुर , चकरतनी , छत्रहार , गढ़ीमोहनपुर , गुलनी , रामचुआ , करसोप इत्यादि अन्य गांवों में चल रहा है। सबसे अधिक धंधा छत्रहार और गुलनी पंचायत में हो रहा है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...