दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में महिलाओं के अपहरण , लापता और प्रेमी के साथ फरार होने की शिकायत लगातार सामने आ रहा है। इस क्रम में एक दिन पूर्व गुलनी पंचायत के वार्ड नंबर चार महादलित टोला की महिला खुशबू देवी पति संतोष दास अपने तीन बच्चों के साथ तारापुर बाजार से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि खुशबू देवी निजी काम से बाजार जाने की बात कह अपने तीनों बच्चों के साथ तारापुर बाजार के लिए निकली।जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो काफी खोजबीन किया , लेकिन कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...