काले काले बादल वाले मौसम में कांवरिया पथ पर भीड़ बढ़ी

काले काले बादल वाले मौसम में कांवरिया पथ पर भीड़ बढ़ी

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): बीते एक माह पूर्व से प्रारंभ हुए श्रावणी मेला का शनिवार को 33 वां दिन  सुहावना मौसम के कारण कांवरिया पथ पर  केशरिया वस्त्रधारी भक्तो की भीड़ बढ़ गयी है। मलमास के कारण बोलबम की कमी में अचानक आई मौसम में बदलाव के कारण बोलबमों की संख्या के कारण पूरा कांवरिया पथ एक बार फिर केशरीयमय हो गया है। जिसका अद्भुत  नजारा पूरे रास्ते  देखने के लिए मिल रहा है। इस कारण एक बार फिर जो दुकानदार निराश बैठे थे। उसके चेहरे पर भी रौनक आ गयी है।  कहते हैं बाबा का जो सच्चे भक्त होते हैं वह धूप, गर्मी, एवं रास्ते का पत्थर नही दिखता बल्कि उनका एक मात्र लक्ष्य बाबा को जलार्पण करना होता है। इसलिए तो बाबा के भक्त बाबा नगरीया दूर है जाना जरूर है।  इस बार की श्रावणी मेला बहुत ही खास है। मलमास होने के कारण  इस बार दो माह का सावन हुआ है। पिछले सावन की बात कही जाय तो उससे कहीं ना कहीं काफी कम संख्या में कांवरिया दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन अब बदलते मौसम के सुहावना होते ही कांवरिया की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है। जिस कारण एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था,स्वास्थ व्यवस्था,सुरक्षा एंव अन्य सरकारी सुविधा में तेजी आ गयी है।


Post a Comment

0 Comments