जेसीबी से खजूरी पहाड़ का हो रहा अवैध खनन , ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

जेसीबी से खजूरी पहाड़ का हो रहा अवैध खनन , ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में बालू , शराब के साथ अब अवैध पत्थर तस्करी का भी खेल शुरू हो गया है। इन दिनों खजूरी पहाड़ का अवैध खनन तेजी से हो रहा है। मंगलवार को खजूरी के कई ग्रामीण अवैध खनन करने की शिकायत करने थाना पहुंचे। ग्रामीण मंटू राम , वैद्यनाथ राम , उमेश राम , नकुल राम सहित अन्य ने बताया कि खजूरी पहाड़ के समीप घर बनाकर रह रहे हैं। पिछले कई दिनों से गांव के मुकेश राम उर्फ टून्ना  बाहर के तस्करों के साथ मिलीभगत कर जेसीबी से पहाड़ का खनन कर रहे हैं।बताया कि पहाड़ के उपरी तल पर हरे - भरे विशाल ताड़ सहित अन्य जंगली पेड़ है। तस्करों द्वारा पहाड़ के नीचले सतह का पत्थर खनन करने से पेड़ मकान पर गिरने की संभावना प्रवल है। बताया कि तस्कर काफी मनबढ़ू है। जब भी पहाड़ खनन करने से मना करते हैं तो जान मारने की धमकी देते हैं। तस्कर खजूरी पहाड़ का मौरंग निकालकर मुंगेर और भागलपुर जिले के सड़क संवेदकों के यहां बिक्री करते हैं। बताया कि एक सप्ताह पहले इसकी शिकायत तत्कालीन सीओ अंकित कुमार से किया , लेकिन रोक लगाने का आश्वासन देकर भूल गए। चर्चा है कि तस्कर मुकेश राम उर्फ टून्ना राम का कई सफेदपोश नेताओं का साथ है। जिस कारण इसकी जांच और कार्रवाई नहीं होती है। एकजूट होकर थाना पहुंचे सभी ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस पर अविलंव कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। अंत में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से भी करने की बात कही है। इस संबंध में टुन्ना राम ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है।थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments