बांका:दिनभर चोरी की बिजली से पटवन औऱ रात को जंगली सुअर औऱ बंदर से फसल को बचाने के लिए खेतों में लगाये गये बिजली के तार की चपेट में आने से एक लड़की की शुक्रवार सुबह दर्दनाक मौत हो गयी।जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।घटना प्रखंड मुख्यालय के बगल गौरीपुर पंचायत के कुबी गांव की बताई जाती है। जहां प्रमोद चौधरी द्वारा अपने खेत मे लगे मकई को बंदर औऱ जंगली सुअर से बचने के लिए खेत के चारो तरफ नंगे तार से घेराबंदी कर दिया गया था। देर रात होने पर उस तार में रोजाना बिजली प्रवाहित कर दिया जाता था।जिसकी चपेट में बच्ची को आने से उसकी मौत हो गयी। मृतक बच्ची कुबी ग्राम निवासी मुन्ना चौधरी की 13 बर्षीय पुत्री राखी कुमारी बतायी जाती है। जो सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गयी थी। और उसी खुली तार की चपेट में आ गयी।ग्रामीणों को जानकारी होने पर जब लोग वहां गये तबतक उसकी मौत हो गयी थी।बाद में इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय मुखिया तारा देवी उसके पति प्रमोद मंडल सहित कई पंचायत प्रतिनिधि ने वहां जाकर पीड़ित स्वजन को समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बच्ची की मौत की खबर पर परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में भी शोक की लहर है।थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा लिखित आवेदन देने पर मामला दर्ज कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...