राजरुप राय ने किया झंड़ोत्तोलन

राजरुप राय ने किया झंड़ोत्तोलन

 अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.)  जिले के गोपालपुर थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस के " 77 "वर्षगाँठ के पावन अवसर पर आज थानाध्यक्ष राजरुप राय ने बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास

के साथ झंडो़तोलन किया।
          कार्यक्रम के दौरान थाना के सभी कर्मियों सहित थानाक्षेत्र के गणमान्यजन, स्कूली छात्र/छात्रा व आम नागरिक शामिल रहे। गाँजे-बाजो और राष्ट्रीय गीतों के साथ भारत माता और वन्देमातरम् की जयघोष गुँजती रही। थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश सर्वोपरि है और यह आजादी असंख्य कुर्बानी के बाद हम सभी को हाशिल हुई है। यह आजादी कायम रहे। यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। कार्यक्रम को कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया और अन्त में घोड़दौल का भी आयोजन किया गया जो देखने योग्य रहा।

Post a Comment

0 Comments