गीदड़ के आतंक से मचा हड़कंप, दर्जनों को काटकर किया जख्मी

गीदड़ के आतंक से मचा हड़कंप, दर्जनों को काटकर किया जख्मी

रजौन, बांका : इन दिनों ग्रामीण इलाकों में गीदड़ों का आतंक चरम पर है। सोमवार की सुबह एक पागल गीदड़ ने रजौन प्रखंड के चार गांव में आतंक मचाते हुए करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों एवं मवेशियों को अपना निशाना बनाते हुए काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सभी जख्मियों का इलाज रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं लाचार ब बेबस लोगों ने उस पागल गीदड़ को घेर कर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार पागल गीदड़ ने सर्वप्रथम सोमवार की सुबह कोलड्ढा गांव के मिथुन कुमार पर हमला कर उसके पैर में काट लिया, इसके बाद जब वहां से लोगों ने उसे खदेड़ा तो वह सीधे खैरा गांव में जा घुसा और वहां मुखिया प्रतिनिधि मिथुन कुमार पर भी हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया। इसके बाद पागल गीदड़ सीधे रजौन के नवटोलिया गांव के बहियार में जा घुसा और नवटोलिया ग्राम निवासी रामानंद कापरी पर हमला कर दिया, जिससे वे भी जख्मी हो गए। पागल गीदड़ ने इस दौरान इसी गांव के विजय सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी के अलावे उपरामा ग्राम निवासी सूरज कुमार के साथ-साथ रजौन के पंकज पासवान, मिथिलेश कुमार उर्फ डब्लू यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। इधर गीदड़ के हमले की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आखिरकार लाचार व बेबस लोगों ने एकजुट होकर उस पागल गीदड़ को घेर लिया और उसे मार डाला। इधर रजौन सीएचसी में गंभीर रूप से जख्मी आठ लोगों का इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन देकर उपचार किया जा रहा है। वहीं गीदड़ के आतंक को देखते हुए लोगों में हड़कंप मच गया है, क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0 Comments