दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : बुधवार को सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतक युवक सहदेवपुर निवासी मनोज चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार था। जख्मी युवक गढ़ीकुर्मा गांव के सुजय सिंह का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार है। घटना भागलपुर जिले के भवनाथपुर गांव के समीप हुई है। जानकारी के अनुसार नीतिश और गौरव एसएसपीएस कालेज में बीए पार्ट वन का छात्र था ।इसके पहले दोनों कुर्मा उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया। जिस कारण दोनों में काफी घनिष्टता थी।घटना की सुबह निजी काम से दोनों साथी एक बाइक पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में उक्त गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे नीतिश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गौरव को नाजुक स्थिति में जेएलएमसीएच भागलपुर में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सहदेवपुर और गढ़ीकुर्मा गांव में भी सन्नाटा पसर गया।मनोज चौधरी के तीन संतानों में सबसे बड़ी पुत्री रितू कुमारी एएनएम की तैयारी करती है । छोटा भाई नयन इंटरमीडिएट का छात्र है। नीतिश कुमार बीए में पढ़ाई करने के साथ - साथ रेलवे में नौकरी करने की तैयारी में लगा था। मनोज चौधरी दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करता है। मनोज का मात्र एक सपना था कि सभी बच्चे शिक्षित होकर सरकारी नौकरी हासिल करे। अचानक इस घटना से मनोज के अरमानों पर पानी फिर गया। मां सुजाता देवी ने बताया कि पुत्र नीतिश के जिद पर एक वर्ष पहले बाइक खरीदकर दिए , लेकिन यह पता नहीं था कि बाइक ने नीतिश को छीन लेगा। फिलवक्त घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।गढ़ीकुर्मा के सुजय सिंह भी मायागंज अस्पताल में भर्ती जख्मी पुत्र के कुशल होने की कामना कर रहे हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...