झमाझम बारिश ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय कटिया-जगदीशपुर के परिसर को किया जलमग्न

झमाझम बारिश ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय कटिया-जगदीशपुर के परिसर को किया जलमग्न

रजौन, बांका : लगातार दो-तीन दिन से हुई झमाझम बारिश की वजह से हुए जलजमाव ने ग्रामीण सड़क मार्ग से लेकर मुख्य सड़क मार्ग सहित अन्य सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। बारिश की वजह से जहां सड़क मार्गों के गड्ढे में भरे बरसाती पानी व कीचड़ से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में भी जल जमाव हो जाने की स्थिति से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं रसोईयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत पुनसिया-धोरैया मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित कोल्हथा गेट के समीप स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय कटिया-जगदीशपुर परिसर में चारों तरफ से जलजमाव हो जाने की वजह से पानी-पानी एवं कीचड़ युक्त हो गया है। विद्यालय के प्रधान नर्मदा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में चारदीवारी नहीं रहने की वजह से विद्यालय परिसर होकर ही ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन गुजरता है। बारिश की वजह से विद्यालय के चारों तरफ जलजमाव होने के कारण कीचड़ ने विद्यालय के सूरत को बिगाड़ कर रख दिया है। विद्यालय प्रधान नर्मदा सिन्हा ने बताया कि आज निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज पहुंचे हुए थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी चाहरदीवारी सहित अन्य समस्या को दूर करने की मांग की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में बारिश की वजह से पूरा विद्यालय परिसर चारों तरफ से जलमग्न होने की स्थिति में गृह पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह से चारदीवारी सहित अन्य समस्या का निदान करने के लिए अनुरोध किया गया है। मुखिया ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्यालय के समस्या का निदान कराने के प्रति सार्थक पहल की जाएगी। प्रोन्नत मध्य विद्यालय कटिया-जगदीशपुर में विद्यालय पंजी में कुल 298 छात्र-छात्राएं नामांकित है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक को लगाकर सात शिक्षक एवं एक शिक्षा सेवक कार्यरत है। विद्यालय में प्रतिदिन करीब 40 से 50% बच्चों की उपस्थिति होती है।

Post a Comment

0 Comments