बिजली विभाग की कुव्यवस्था पर गरजे भाजपा , सरकार को घेरा

बिजली विभाग की कुव्यवस्था पर गरजे भाजपा , सरकार को घेरा

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : बिजली विभाग की मनमानी रवैया और बदतर व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को पुराने प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन किया गया। जहां धरने का नेतृत्व कर रहे अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरीय नेता डा मृणाल शेखर ने बताया कि आज बिजली विभाग सूबे की सरकार के साथ तालमेल कर किसानों और आम जनताओं का आर्थिक शोषण कर रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रही है। खेती - किसानी के लिए किसानों ने काफी खर्च कर समर्सेबल पंप तो लगाया , लेकिन विभाग आज तक किसानों के खेत तक तीन फेज लाइन नहीं पहुंचा सकी। ले बिजली पहुंचाने के लिए किसानों से अवैध राशि वसूली कि जा रही है। जिन लोगों द्वारा राशि दी जाती है , उन्हें सुविधा मिलती है , अन्यथा किसानों को परेशान की जाती है। किसानों , व्यवसायी और आमलोगों को ठीक से बिजली नहीं मिलती है ।बदइंतजामी इस तरह है कि हल्की हवा चलते ही कई घंटो तक आपूर्ति ठप रहता है। ऐसे में बच्चों को पठन - पाठन में परेशानी हो रही है। बताया कि 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली सरकार आज चुप्पी साधे बैठे हैं।जिससे बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आमलोगों में गहरा आक्रोश है। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा।आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विश्वजीत सिंह एवं संचालन पूर्व अध्यक्ष चंदन कुमार ने किया। मौके पर ओमप्रकाश भगत , क्षमा देवी , विनय मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments