अपने पूर्व पति के साथ जाने को तैयार नही हुई विवाहिता,न्यायालय ने लड़की को नये ससुराल भेजा।

अपने पूर्व पति के साथ जाने को तैयार नही हुई विवाहिता,न्यायालय ने लड़की को नये ससुराल भेजा।

बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के पैलवा गांव में बीते 12 जुलाई को प्रेमी के साथ फरार हुई महिला ने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर थाना में आत्मसमर्पण करने के बाद पति के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि सुनीता देवी व अजीत कुमार दास दोनों पैलवा निवासी के बीच कई महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।जिसकी जानकारी दोनों के स्वजनों को होने पर समाजिक स्तर पर पंचायत बैठाकर मामले को रफादफा कर दिया था।बावजूद प्रेमी युगल ने एक दुसरे से फोन पर बातचीत व मिलने जुलने का सिलसिला जारी बरकरार रखा । प्यार परवान चढ़ने पर सुनिता देवी डेढ़ वर्षीय पुत्र वंसराज को अपने साथ लेकर प्रेमी अजीत कुमार के साथ फरार हो गई थी। बीते दो अगस्त को देवघर स्थित नंदन पहाड़ शिव मंदिर में शादी करके देवघर कोर्ट में शपथपत्र द्वारा कोर्ट मेरिज कर लिया था।पुलिस दंबिश में प्रेमी युगल ने रविवार देर शाम थाना में समर्पण कर दिया। लेकिन पुलिस की परेशानी तब और बढ़ गई जब बरामद लड़की ने अपने पति के घर जाना स्वीकार नहीं किया। बाद में उसका न्यायालय में भी बयान कराया गया जहां उसने साफ शब्दों में अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया, और अपने प्रेमी जिससे उसने दोबारा शादी की अजीत दास के घर रहने की बात बताई। लाचार होकर न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष द्वारा लड़की को उसके नए ससुर को जिम्मा नामा दे दिया गया है। और वह अपने नए ससुराल में खुशी पूर्वक रही है। जबकि पति अभी भी जेल में है और उसके जमानत की प्रक्रिया अपनाई जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments