चांदन के मजदूर की मुंबई में मौत

चांदन के मजदूर की मुंबई में मौत

बांका: चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत घोघाडाबर गांव के एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।  गंगा यादव 40 बर्ष सिनिमेक्स कम्पनी मीरा रोड़ मुंबई में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करता था। शनिवार देर रात तक मृतक के लाश के घर आने की संभावना है। मृतक 40 बर्षीय गंगा यादव के भाई हीरालाल यादव ने बताया कि मेरा भाई परिवार का एक मात्र कमाने वाला युवक था जो अपनी पत्नी तुमिया देवी, पुत्री सोनी कुमारी 20 बर्ष, मोनी कुमारी 16 बर्ष, औऱ पुत्र रूपेश कुमार 12 बर्ष पेट का पेट पालने के साथ सभी की पढ़ाई भी कराता था। मृतक गंगा यादव कई वर्षों से वहां नौकरी करता था। जिस कंपनी में वह गार्ड की नौकरी पर था । वहां से स्वजनों को जानकारी दी गयी कि चार  दिन पूर्व उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई । जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई ।उसके बाद मुंबई में ही पुलिसिया कार्यवाही पूरा कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया और एंबुलेंस से लाश को उसके घर भेज दिया गया है। जो शनिवार देर शाम तक आने की संभावना है। इस बीच गंगा यादव की मौत की खबर के बाद जहां पूरे गांव में लोगों में उदासी छाई हुई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments