बांका:चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अन्तर्गत भेरोगंज स्थित एक दिखावे का मोटर साईकिल गैरेज चलाने वाले बिक्कू वर्णवाल को उत्पाद विभाग औऱ आनंदपुर ओपी के संयुक्त छापामारी अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इसका मुख्य सरगना सन्तोष वर्णवाल भागने में सफल हो गया। बताया जाता है कि संतोष वर्णवाल और बिक्कू वर्णवाल दोनों मिलकर भैरोगंज औऱ आसपास मां तारा गैस सप्लायर के साथ साथ शराब का होम डिलीवरी करने का काम काफी दिनों से कर रहा था। इससे पूर्व भी उज्ज्वला योजना में अवैध वसूली मामले में दोनों का नाम आया था।साथ ही इससे पूर्व भी अवैध शराब मामले में गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा चुका है। स्थानीय विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सन्तोष वर्णवाल औऱ बिक्कू वर्णवाल मोटर साइकिल गैरेज औऱ गैस वितरण के आड़ में शराब कारोबार का धंधा करता था। साथ ही अपने उसी दुकान पर देर रात तक शराब पिलाने औऱ घर तक शराब अपनी मोटर साइकिल से पहुंचाने का भी काम करता था। काफी शिकायत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग इस पर नजर रखे हुए था। लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मुख्य सरगना संतोष वर्णवाल फरार होने में सफल हो गया, और पुलिस को डेढ़ बोतल शराब ही गैरेज से बरामद हो सका। जिस पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...