पुलिस कप्तान डा सत्यप्रकाश के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

पुलिस कप्तान डा सत्यप्रकाश के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के ईकिसान भवन में पुलिस कप्तान डा सत्यप्रकाश के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार , बेलहर के प्रेमचंद सिंह , एसडीपीओ विपीन बिहारी के अलावा जिले भर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने अपराध गोष्ठी पर चर्चा करते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने , फरारी , अपराधियों और वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अवैध बालू , शराब तस्करों पर नकेल कसने पर बल दिया। खासकर उन्होंने स्वंत्रता दिवस पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को चौकन्ना रहने पर बल दिया। बताया कि कई बार असमाजिक तत्वों , नक्सली गतिविधियों द्वारा काला झंडा इत्यादि अन्य तरीके से उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं।इसके लिए नियमित संध्या गश्ती करने पर विशेष जोर दिया। पुलिस गश्ती के दौरान रोको टोको अभियान चलाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।बताया कि अब सावन मास अंतिम चरण में है। सोमवारी पर शिवमंदिरों , एवं कावंरिया मार्ग में भीड़ पर नजर रखने , बैंक , एटीएम , ग्राहक सेवा केंद्रों पर ध्यान रखने पर बल दिया। अंत में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग का भी पाठ सिखाया। वहीं जुलाई माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। जिसमें चांदन थाना के अवर निरीक्षक नसीम खान , धौरेया के अशोक कुमार , धनकुंड के मंटू कुमार , सुईया के मनीष कुमार , बांका के शंभु यादव , शंभुगंज के कुंदन कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर सुबोध राव , वकील यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments